1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Nov 2021 11:02:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग का रिपोर्ट बिल्कुल गलत है और उन्हें देखना चाहिए कि किस तरीके से बिहार में विकास हुआ है. वहीं शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता शराबबंदी चाहती है और जिसको जो बोलना है वो बोले.
आपको बता दें कि नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में बिहार को देश का सबसे गरीब और फिसड्डी राज्य बताया है. इससे पहले की नीति आय़ोग की रिपोर्ट में भी बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर शिक्षा को देश में सबसे बदतर करार दिया जा चुका है.
इससे पहले सुशील मोदी भी नीतीश कुमार के मंत्रियों की तरह नीति आयोग को ही गलत करार दिए थे. उन्होंने कहा था कि नीति आय़ोग को रिपोर्ट तैयार करने नहीं आता. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीति आय़ोग पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग जैसे-तैसे रिपोर्ट तैयार कर दे रहा है. उसे नीतीश सरकार यानि राज्य सरकारों से पूछ कर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिये.