NIT पटना से पास इंजीनियर की संदिग्ध हालत में बड़ौदा में मौत, पिछले ही साल बड़ी कंपनी में हुआ था सलेक्शन

NIT पटना से पास इंजीनियर की संदिग्ध हालत में बड़ौदा में मौत, पिछले ही साल बड़ी कंपनी में हुआ था सलेक्शन

DESK : एनआईटी पटना से पास आउट मैकेनिकल इंजीनियर की संदिग्ध हालत में बड़ौदा में मौत हो गई. मृतक सूरज की उम्र 23 साल थी और पिछले ही साल उसका सलेक्शन एल एंड टी कंपनी में हुआ था और वह बड़ौदा में पोस्टेड था.

सूरज के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए बिहार सरकार से जांच कराने की मांग की है. सूरज का परिवार पोल्सन में रहता है. सूरज की मौत से कुछ देर पहले ही परिजनों से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उस वक्त वह बिल्कुल ठीक था. अगले दिन सुबह कंपनी के एचआर ने परिजनों को कॉल कर बताया कि सूरज की मौत हो गई है.

सूरज के पिता ऑटोचालक हैं और छोटा भाई आकाश अभी पढ़ाई करता है. बहन ने बताया कि कंपनी के एचआर ने बताया कि सूरज के नाक और मुंह से ब्लड औया और उसकी मौत हो गई. परिजन शुक्रवार को बड़ौदा पहुंच गए हैं. बहन ने बताया कि सूरज मार्च में ही घर आया था और 15 दिन रहा और लॉकडाउन लगने के पहले बड़ौदा चला गया था. वह छठ में घर आने वाला था और टिकट भी ले लिया था, पर उसकी मौत की खबर आ गई.