निर्भया के दोषियों की फांसी फिर से टली, डेथ वारंट कैंसिल

निर्भया के दोषियों की फांसी फिर से टली, डेथ वारंट कैंसिल

DELHI : निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है. फांसी पर चढ़ाए जाने के ठीक 12 घंटे पहले डेथ वारंट रद्द कर दिया गया है. निर्भया के दोषियों को कल सुबह फांसी दी जानी थी, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट पर रोक लगा दी है. निर्भया के दोषियों की फांसी तीसरी बार टली है. 

इससे पहले बीते 17 फ़रवरी को कोर्ट ने तीसरा डेथ वरंग जारी किया था. 3 मार्च को सुबह 6 बजे निर्भया के दरिंदों को फांसी होने वाली थी. लेकिन एक बार फिर से डेथ वारंट कैंसिल कर दिया गया है. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा था कि 3 दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है. एक दोषी पवन की ओर से इस मामले में दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल होनी बाकी थी.  

दोषी पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है. राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है, इसलिए कोर्ट ने यह फैसला किया है.

कोर्ट को तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह सूचना दे दी है कि पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास याचिका भेज दी है. डीजी ने जेल ने कोर्ट से कहा है कि पवन जल्लाद ने दोषियों की लटकाने की डमी प्रैक्टिस कर ली है. वह मंगलवार सुबह दोषियों को लटकाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.