CBSE स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, हालत सुधरते ही बोर्ड 10 दिन में लेगा परीक्षा

CBSE स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, हालत सुधरते ही बोर्ड 10 दिन में लेगा परीक्षा

DESK : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक  ने  कहा कि हालात सामान्य होते ही सरकार सबसे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कराएगी. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दस दिन की पूर्व सूचना देकर छूटी हुई 29 बोर्ड परीक्षाएं जल्द से जल्द बच्चों की परीक्षाएं लेगी. जैसे ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रास्ता साफ होगा, उम्मीद है कि आईसीएससी बोर्ड भी उसी अनुरूप कदम उठाएगा.

बता दें कि कोरोना के खतरे के बीच  कुल 83 सब्जेक्ट की परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी. जिसके बाद सरकार ने फैसला किया था कि इनमें से सिर्फ 19 मूल विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी. बाकी विषयों में स्कूलों द्वारा छात्र- छात्राओं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दे दिए जाएंगे. वहीं सीबीएसई के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं, नौवीं तथा 11वीं की छूटी हुई परीक्षाओं को रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है.