MUZAFFARPUR: नेपाल और तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होती जा रही है। बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बढ़ते जलस्तर के कारण मधुवन प्रताप घाट पर बने चचरी पुल के टूट जाने से आवागमन ठप हो गया है।
स्थिति यह हो गयी है कि मुजफ्फरपुर आने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। पहले चचरी पुल से मुजफ्फरपुर पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब दूरी बढ़ गयी है। पहले लोग औराई से मुख्यालय 5 घंटे में पहुंचते थे लेकिन चचरी पुल के टूट जाने की वजह से वे रुनीसैदपुर होकर मुजफ्फरपुर 20 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंच रहे हैं।
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए चचरी पुल के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। वही अब अतरार घाट स्थित चचरी पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। चचरी पुल के टूट जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। फिलहाल चचरी पुल की मरम्मत का काम जारी है ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि विगत कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।