नीट पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी EOU, डेडलाइन तय

नीट पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी EOU, डेडलाइन तय

PATNA: नीट पेपर लीक मामले में ईओयू सुप्रीम कोर्ट आठ जुलाई से पहले अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में इसके पुख्ता सबूत दिए जाएंगे कि प्रश्नपत्र परीक्षा के एक दिन पहले ही केंद्रों ने आउट कर लिया था। 


मालुम हो कि, नीट पेपर लीक मामले की जांच 23 जून से सीबीआई कर रही है। इससे पहले 10 मई से केंद्रीय जांच एजेंसी को केस स्थानांतरित होने तक राज्य की ईओयू पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। 


ईओयू ने जांच में पाया है कि प्रश्नपत्र को लीक करने के बाद इसे हल कराकर पटना के कुछ सेटरों के समूह के पास भेज गया था। खेमनीचक स्थित लर्ड एंड प्ले स्कूल में 4 मई की देर रात हुई छापेमारी में जो जले हुए प्रश्नपत्र के हिस्से और इन पर छपे कोड बरामद हुए थे, उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


इस कोड के जरिये हजारीबाग के परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल से प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि हुई है। इससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे।