नीट सॉल्वर गैंग : मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सेटिंग करने वाले 2 और गिरफ्तार

नीट सॉल्वर गैंग : मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सेटिंग करने वाले 2 और गिरफ्तार

PATNA : मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में जालसाजी करने वाले सॉल्वर गैंग से जुड़े दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नीट के सॉल्वर गैंग से जुड़ी पटना की रहने वाली और बीएचयू की छात्रा जूली के भाई अभय और लखनऊ स्थित केजीएमयू में एमबीबीएस लास्ट ईयर स्टूडेंट ओसामा शाहिद दोनों की गिरफ्तारी मंगलवार को वाराणसी से की गई है।


इन दोनों के पास से 15 एडमिट कार्ड की कॉपी, चार फोटो, कूरियर की स्लीप समेत मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मोबाइल में सॉल्वर गैंग की चैटिंग और बैंक ट्रांजेक्शन का डिटेल मिला है। हालांकि जूली और उसकी मां की गिरफ्तारी के बाद ओसामा और अभय ने मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप से कई सबूत मिटा भी दिए हैं। पुलिस अब इसकी रिकवरी कराने में जुटी हुई है।


आपको बता दें कि बनारस क्राइम ब्रांच ने सोमवार को नीट के सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था। सारनाथ के सोना तालाब स्थित एक एग्जामिनेशन सेंटर से बीएचयू में बीडीएस सेकेंड ईयर की छात्रा जूली और उसकी मां को दबोचा था। जूली एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रही थी। इन दोनों को सॉल्वर गैंग ने पांच लाख देने की डील की थी। पुलिस को गैंग के सरगना पटना के पीके, उसे कैंडिडेट मुहैया कराने वाले डॉ. ओसामा, विकास महतो व अभय महतो की जानकारी मिली थी। अभय को बहन जूली को सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने के लिए तैयार करने के जुर्म में पकड़ा गया है। सॉल्वर गैंग का नेटवर्क यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में फैला हो सकता है इसके तार अभी लंबे जुड़ सकते हैं।