NDA उम्मीदवार ने जीता चुनाव, जगदीप धनखड़ बने देश के नए उप-राष्ट्रपति

NDA उम्मीदवार ने जीता चुनाव, जगदीप धनखड़ बने देश के नए उप-राष्ट्रपति

 DESK: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब सामने आ गये हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति बन गये हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं।


उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हुए मतदान में 780 में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के दो सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे स्वास्थ्य कारणों से अपना वोट नहीं कर पाए। 


उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार थे। 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोरोना संक्रमित होने की वजह से पीपीई किट पहनकर वे संसद भवन वोट डालने के लिए पहुंचे थे। 


सांसदों में पहला वोट डालने वालों में प्रधानमंत्री मोदी शामिल थे। उन्होंने मतदान से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए यह ट्वीट किया कि '2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। मतदान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी तस्वीर साझा की और लिखा कि आज संसद में देश के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान किया। शनिवार की शाम चुनाव परिणाम भी सामने आ गये।