PATNA: उपचुनाव की सीटों को लेकर महागठबंधन में चल रहे बखेड़े के बीच NDA आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इन पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
एनडीए की तरफ से आज पांचों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. एनडीए के तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसी दौरान उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की जाएगी.
उपचुनाव में जेडीयू 4 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार रहा है, वहीं बीजेपी सिर्फ एक सीट पर किशनगंज से अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसे लेकर बैठक पहले ही हो चुकी है और अब उम्मीदवारों की सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है.
जिन पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं उसमें इनमें किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और दरौंदा सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों का नेतृत्व करने वाले विधायक इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे हैं, ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव होगा.