PATNA : बिहार में आज शपथ लेने वाली नीतीश सरकार ने 23 नवंबर से विधानसभा का पहला सत्र बुलाया है. हालांकि इस फैसले पर कैबिनेट की औपचारिक मुहर लगनी बाकी है. लेकिन सरकार ने 23 नवंबर से सत्र बुलाने का फैसला ले लिया है.
नयी विधानसभा का पहला सत्र
23 नवंबर से नयी विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जायेगा जो नये विधायकों को शपथ दिलायेंगे. नये विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.
गौरतलब है कि जेडीयू-बीजेपी के बीच ये तय हो चुका है कि इस दफे विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी का होगा. अब तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे विजय चौधरी ने आज मंत्री पद की शपथ ले ली है. बीजेपी की ओर से नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा हो रही है. पार्टी ने नंदकिशोर को मंत्री नहीं बनाया है.