नए साल में खत्म होगा नियोजित शिक्षकों का इंतजार, सरकार इस फैसले पर जल्द करेगी अमल

नए साल में खत्म होगा नियोजित शिक्षकों का इंतजार, सरकार इस फैसले पर जल्द करेगी अमल

PATNA :नए साल में नियोजित शिक्षकों को इंतजार खत्म होने वाला है. नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले को लेकर जलद ही मंजूरी मिलने वाले हैं. तबादले की नीति बनाने के लिए गठित कमेटी इसपर मंथन कर रही है और जल्द ही एक-दो बैठकों के बाद कमेटी अपना प्रस्ताव विभाग को सौंप देगी, जिसका फायदा करीब डेढ़ लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा. 

बता दें कि सितम्बर 2020 में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में तबादले का फॉर्मूला तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की. ऐसे तो एक माह के अंदर ही कमेटी को अपना रिपोर्ट सौंपना था पर चुनाव के कारण देर हो गई, लेकिन अब जल्द ही इसे अमल करने की तैयारी शुरू हो गई है.

ऐसा माना जा रहा है एक या दो बैठकों के बाद इस पर जल्द फैसला हो जाएगा. कमेटी तबादले को लेकर मौजूदा प्रावधान और सेवाशर्त में दी गई सुविधा का अध्ययन कर रही है.रिक्ति के आधार पर तबादला किया जाएगा इसलिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. कमेटी में आईटी एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है और इसके लिए एक सॉफ्टवेयर भी बनाया गया है.