ब्रेकिंग न्यूज़

BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

नए साल में राज्यसभा से रिटायर हो रहे 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री, सुशील मोदी समेत इन बड़े चेहरे का नाम है शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jan 2024 07:43:39 AM IST

नए साल में राज्यसभा से रिटायर हो रहे  68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री, सुशील मोदी समेत इन बड़े चेहरे का नाम है शामिल

- फ़ोटो

DESK : राज्यसभा के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री इस साल रिटायर हो जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच उच्च सदन में अपने नेताओं को पहुंचाने के लिए सियासी कवायद तेज हो गई है। इन 68 खाली सीटों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले ही चुनाव की घोषणा हो चुकी है। बाकी के 63 सीटों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के अंदर जोड़ -घटाव का खेल जारी है। 


दरअसल, इस बार राज्यसभा में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 10 सीट खाली हो रही हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार में छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पांच-पांच, कर्नाटक और गुजरात में चार-चार, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड और राजस्थान में दो-दो और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट खाली होनी है।


वहीं, यदि हम बात करें इस बार रिटायर हो रहे बड़े चहेरे की तो सबसे पहले केंद्रीय कैबिनेट में शामिल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 57 नेताओं का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होगा। जबकि चार मनोनीत सदस्यों में भाजपा के महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा का कार्यकाल जुलाई में पूरा होगा।


इसके आलावा रिटायर होने वाले सांसदों में बीजेडी सासंद प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड), मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला के साथ-साथ कांग्रेस से नारणभाई राठवा और अमी याग्निक का नाम शामिल है। साथ ही विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।


उधर, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा सासंद अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कर्नाटक से भाजपा के राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जी सी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन का नाम शामिल है।


अगर हम बात करें की इस राज्य से कौन से बड़े चेहरे रिटायर हो रहे हैं तो उसमें तेलंगाना से - जोगिनीपल्ली संतोष कुमार रविचंद्र वद्दीराजू, बी लिंगैया यादव, पश्चिम बंगाल से- अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक, शांतनु सेन, भिषेक मनु सिंघवी, बिहार से - मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, अनिल प्रसाद हेगड़े, बशिष्ठ नारायण सिंह, सुशील कुमार मोदी, अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम लिस्ट में शामिल है। 


वहीं, उत्तर प्रदेश से- अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव, जया बच्चन का नाम है। इसके आलावा आंध्र प्रदेश से कनकमेदाला रवींद्र कुमार, सी एम रमेश, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी का नाम है। जबकि छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे, हरियाण से - डी पी वत्स, झारखंड से -  समीर ओरांव और धीरज प्रसाद साहू, केरल से - एलामाराम करीम, बिनॉय विश्वम और जोस के मणि का नाम शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में मनोनित मेंबर का भी नाम है जिसमें - महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा हैं।