नए साल का जश्न और होगा फीका, पटना गोलघर और गांधी मैदान भी बंद रहेगा

नए साल का जश्न और होगा फीका, पटना गोलघर और गांधी मैदान भी बंद रहेगा

PATNA : नए साल के स्वागत को तैयार लोगों को इस बार जश्न मनाने के लिए ठिकाना नहीं मिलेगा।।बिहार सरकार ने राज्य के सभी पार्कों और जू को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया। पटना जू और पार्कों पर बंदी के साथ-साथ अब एक और खबर सामने आई है। पटना के गांधी मैदान को भी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। इतना ही नहीं गोलघर भी बंद रहेगा, साथ ही साथ गंगा नदी में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। 


राजधानी पटना के सभी पार्कों में नए साल का जश्न नहीं मनेगा। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक गांधी मैदान गोलघर समेत शहर के सभी पार्क 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। गंगा नदी में भी लोग दियारा की तरफ जश्न मनाने जाते हैं। इसपर भी रोक रहेगी, गंगा में नावें नहीं चलेंगी। 


इतना ही नहीं किसी भी होटल और सार्वजनिक स्थल पर नए साल का जश्न मनाने के लिए अनुमति लेनी होगी। इस दौरान कोरोना से जुड़ी एसओपी का पालन करना होगा। बगैर इसके आयोजन करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। पटना के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस आदेश को सख्ती से लागू करवाएं। सभी थानाध्यक्षों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। नए साल पर पटना में सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रखी जाएगी। आपको बता दें कि सरकार के नए आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, कल्चरल, खेलकूद, शैक्षणिक और धार्मिक आयोजन में शामिल होने वालों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है और आयोजक के लिए एसओपी का पालन अनिवार्य रखा गया है।