1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 02:48:32 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद बिहार भी हाई अलर्ट मोड में है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने भीमबांध से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया।
सुरक्षाबलों ने 20 किलो एंटी हैंडलिंग IED और 30 किलो पावर सोर्स कमांड आईईडी को बरामद किया। नक्सलियों के खिलाफ जारी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्लान नक्सलियों ने बनाया था लेकिन अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए सुरक्षाबलों ने भीमबांध से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।
एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में भीमबांध के जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 207 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के 215 बटालियन और बरहट थानाध्यक्ष के साथ जमुई पुलिस भी शामिल थी। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल बरामद हुए विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है।