1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 01 Jun 2021 10:51:07 AM IST
- फ़ोटो
नवादा: लॉकडाउन में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। नवादा में चोरों ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों का शटर काटकर चोर नकदी समेत कई सामान लेकर फरार हो गये। चोरी की इस घटना के विरोध में दुकानदारों और ग्रामीणों ने नवादा-जमुई मार्ग को घंटों जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया।
घटना कादिरगंज ओपी क्षेत्र की है। जहां चोरों ने चार दुकानों के शटर को काट दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने मेडिकल शॉप समेत कई दुकानों को अपना निशाना बनाया। घटना से आक्रोशित लोगों के हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।