NAWADA: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुमहरूआ गांव में देर शाम जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां चली हैं। मारपीट और गोलीबारी में एक महिला दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। वहीं पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग हथियार लेकर मौके से फरार हो गए। मारपीट और गोलीबारी में घायल किशोरी यादव को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रजौली भेजा गया।
अस्पताल पहुंचे दोनों घायलों को डॉ रामकृष्ण प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोरी यादव और संजू देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया मामले की गंभीरता को देखकर घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने कहा कि मारपीट और गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस तुरंत पहुंच गई। हालात नियंत्रण में है 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नवादा भेजा गया है। परिजन के लिखित आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मारपीट और गोलीबारी की घटना जमीन विवाद में हुई है।