ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

नवादा में दंगाईयों पर बरसे अमित शाह, बोले ... उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 02 Apr 2023 03:55:22 PM IST

नवादा में दंगाईयों पर बरसे अमित शाह, बोले ... उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार में रामनवमी के मौके पर जो हिंसा की आग उठी है वह कभी भी दधक रही है। यही वजह है कि अब इस पूरे मामले में बिहार की विपक्षी पार्टी और केंद्र की सरकार लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलावर है। इसी कड़ी में बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि जो भी दंगा कर रहे हैं वो एक बात अच्छी तरह से समझ लें की उनको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उनको उल्टा लटका दिया जाएगा।


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार में आज जो हालत है उसके दोषी मात्र नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी, बीजेपी की सरकार बनेगी। हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। हमारी सरकार में दंगे नहीं होते हैं। नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे।


मुझे तो सासाराम भी जाना था, वहां सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं। गोलियां चल रही हैं। इसलिए वहां नहीं जा सका, मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं। अगले दौरे में सासाराम में सभा जरूर करूंगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति हो।


इसके आगे उन्होंने कहा कि, मुझेसमग्र बिहार चिंता है। बिहार शरीफ और सासाराम में आग लगी है। बिहार शरीफ तो नजदीक ही है। हमें चिंता हो रही है। इसलिए 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए। बिहार में 40 की 40 सीटें दीजिए। अगर  2025 में भाजपा की सरकार बनी तो दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी।  हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं। हमलोग तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं। हमारे शासन में दंगे नहीं होते है। इसलिए आप हमपर भरोसा करें।


आपको बताते चलें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा सुर्खियों में है। सासाराम में भड़की हिंसा के बाद सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। उसके बाद आज यानि 2 अप्रैल को ही सासाराम और पटना में एसएसपी परिसर में आयोजित 11:30 बजे का कार्यक्रम को अंतिम क्षणों में रद्द कर दिया गया।  इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा सशस्त्र सीमा बल सीमांत पटना के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन और 9 नवनिर्मित प्रतिष्ठानों का लोकार्पण किया जाना था।  लेकिन अब ये कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। इसके आलावा उनका बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में तय कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।  जिसके बाद वो नवादा पहुंचे और नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला।