NAWADA : मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. घटना नवादा जिले में हिसुआ के मिल्की गांव की है. जहां बिस्किट चुराने के आरोप में बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है. मासूम बच्चे को बदमाशों ने ठंड में रातभर पोल में बांधकर बच्चे को रखा. इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात हिसुआ के मिल्की गांव की है. जहां बिस्किट चोरी के आरोप में एक बच्चो को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक पैकेट बिस्कुट चाेरी करने का आरोप लगाकर 10 साल के एक बच्चे काे बिजली के पाेल से पहले बांधकर पीटा गया और फिर से इतनी ठंड में भी रातभर पोल से बांधकर छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत ने दोनों पक्षों में सुलह कराया. जिसने चोरी का आरोप लगाकर पीटा, उसे फटकार लगाई गई और बच्चे के पिता को अनुशासन में रखने की नसीहत दी गई. पिता चांदो चौहान ने आरोपी भतू से बच्चे को छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन उसने उल्टे पुलिस को सूचना दे दी. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बावजूद भी पुलिस ने कोई पहल नहीं किया.