जेल सुपरिटेंडेंट हुए सस्पेंड, छापेमारी में मोबाइल मिलने पर उपाधीक्षक और दो कक्षपाल भी निलंबित

जेल सुपरिटेंडेंट हुए सस्पेंड, छापेमारी में मोबाइल मिलने पर उपाधीक्षक और दो कक्षपाल भी निलंबित

NAWADA : मंडल कारा में प्रशासन की तलाशी के दौरान मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी मामले में नवादा के जेल सुपरिटेंडेंट महेश रजक को भी ससपेंड कर दिया गया है. गृह विभाग की और से जारी पत्र के मुताबिक जेल सुपरिटेंडेंट महेश रजक अपनी जिम्मेदारी को लेकर बिलकुल लापरवाह थे, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 


गौरतलब हो कि नवादा मंडल कारा में प्रशासन की तलाशी के दौरान मोबाइल मिलने के बाद उपाधीक्षक रामविलास दास और दो कक्षपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. 3 मार्च को जेल में छापेमारी के दौरान 9 मोबाइल, बैटरी , खैनी की पुड़िया और अन्य आपत्तिजनक समान बरामद हुए थे. 



जेल के अंदर आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी और जिला प्रशासन द्वारा कारा विभाग को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से स्पास्टिकरण मांगा गया था. कारा महानिरीक्षक ने स्पष्टीकरण को असंतोषजनक मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की थी. कारा महानिरीक्षक ने माना है कि उपाधीक्षक रामविलाश दास जेल के नियमो का पालन कराने में सक्षम नही थे, लेकिन मामला वही नही थमा उसी मामले में फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.