बिहार: डिवाइडर तोड़ सड़क किनारे बनें मकान से टकराई अनियंत्रित ट्रक, खलासी की हुई मौत

बिहार: डिवाइडर तोड़ सड़क किनारे बनें मकान से टकराई अनियंत्रित ट्रक, खलासी की हुई मौत

NAWADA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो।इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आया है। जहां ट्रक अनियंत्रित होकर मकान से टकरा गई। जिससे मौके पर ही खलासी की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि ड्राइवर की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में ईट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर मकान से जा टकराया जिसमें ट्रक के खलासी की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह घटना पटना रांची एनएच 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज के समीप की बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि, ट्रक ने सबसे पहले एनएच पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए मकान से जा टकराया जिससे यह बड़ी दुर्घटना हुई। यह ट्रक वारसलीगंज से ईट लेकर झारखंड की ओर जा रहा था। इस घटना में मृतक खलासी की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत इस्लामनगर गांव निवासी मटरू मांझी के पुत्र कारू मांझी के रूप में किया गया है। वहीं उसी गांव का बलराम कुमार (ड्राइवर) जख्मी है।


वहीं, इस घटना को लेकर जख़्मी ड्राइवर ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो को बचाने के क्रम में यह घटना हुई।फिलहाल पुलिस के द्वारा ट्रक को रेस्क्यू किया जा रहा है और ट्रक में फंसे उपचालक को निकलने का काम किया जा रहा है।वही जख़्मी ड्राइवर का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है।