Nawada Crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार, बिहार STF को मिली बड़ी सफलता

Nawada Crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार, बिहार STF को मिली बड़ी सफलता

NAWADA: नवादा से बड़ी खबर आ रही है जो बिहार एसटीएफ की सफलता से जुड़ी है। एसटीएफ ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वही मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और उपकरण भी बरामद किया गया है। 


बिहार एसटीएफ की टीम को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समाय डिभरी गांव स्थित एक मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी। जहां बरामद हथियारों के जखीरा को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। 


एसटीएफ ने मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार और इसे बनाने वाले उपकरण को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के मालिक का पता लगाया जा रहा है। एसटीएफ इसे बड़ी सफलता मान रही है। इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री की किसी को जानकारी नहीं थी। जब एसटीएफ ने छापेमारी की तब लोग भी हैरान रह गये।