DESK : आज नवरात्रि का दूसरा दिन है और आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा धूमधाम से की जा रही है. नवरात्रि के नौ दिन हम मां दुर्गा के नौ स्वरुप की पूजा करते हैं और आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जा रही है जो पूर्ण रूप से ज्योतिर्मय है.
मां ब्रह्मचारिणी सदैव शांत और संसार से विरक्त होकर तपस्या में लीन रहती हैं. कठोर तप के कारण मां के मुख पर तेज और आभामंडल विद्यमान रहता है. मां ब्रह्मचारिणी के हाथों में अक्ष माला और कमंडल रहता है और इन्हें साक्षात ब्रह्म का स्वरूप माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से सहज की सिद्धि प्राप्ति होती है. मां ब्रह्मचारिणी ने हिमालय के घर में पुत्री रुप में जन्म लिया था और मां ने भगवान शंकर को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी. कठोर तपस्या करने के कारण इन्हें ब्रह्मचारिणी के नाम से जाना जाता है.
नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम...
1. नवरात्रि के दौरान भूलकर भी प्याज, लहसुन और नॉन वेज नहीं खाना चाहिए. हमे हल्का और सात्विक भोजन करना चाहिए.
2. नवरात्रि के व्रत के दौरान खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
3.नवरात्रि के व्रत के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
4. इस दौरान सिलाई-कढ़ाई जैसे काम नहीं करना चाहिए.
5.नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, पर्स, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना
6. नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो घर खाली छोड़कर नहीं जाएं.
7. नवरात्रि के समय में दिन के समय सोने से बचना चाहिए.
8. व्रत के दौरान मन में कपट रखने या किसी को अपशब्द कहने से भी बचना चाहिए. कहते हैं व्रत के दौरान जैसी आपकी भावना होती है भगवान वैसा ही फल आपको देता है.
9.नवरात्र के दौरान नाखून काटना वर्जित होता है.
10. नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए.