1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Dec 2020 01:04:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि पर शास्त्रीनगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में पुष्पांजलि सह भजन समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री जीवेश मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहें. स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी ने उनके व्यक्तित्व को याद किया.
विधायक नितिन नवीन ने अपने पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को नम आंखों से याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर नितिन नवीन के बेटे नैतिक भी मौजूद थे और उन्होंने ने भी स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.