MUZAFFARPUR: नवरूण के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को 8 साल के बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. पुलिस और सीबीआई जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही है उस तरह से करती तो इंसाफ मिल जाता है.
कोर्ट पर भरोसा
नवरूणा के पिता ने कहा कि उन्होंने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. आज न कल इंसाफ तो मिलेगा. अगर आज बेटी जिंदा होती तो ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रही होती है. नवरूण के पिता ने अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा कि वह बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए के लिए 8 साल से लड़ाई लड़ रहे है. वह बेटी को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. मैं बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए किसी से डरने वाला नहीं हूं. लंबा समय लग रहा है. जिसके कारण मुझे भी परेशानी है. दिन पर दिन उम्र ढल रही है. कई तरह की बीमारी भी हो गई है. इसके बाद भी उम्मीद और हिम्मत बनाए हुए हैं.
सीबीआई से नाराजगी
नवरूणा के पिता ने कहा कि सीबीआई जिस तरह से जांच कर रही है उससे मुझे नाराजगी है. समय पर समय लिया जा रहा है. लेकिन अब कोर्ट इस केस की मॉनिटरिंग कर रहा है. जिससे उम्मीद है. अब तक सीबीआई कोर्ट से दस बार समय ले चुकी है. 14 फरवरी को 2014 को सीबीआई ने नवरूणा केस को लेकर केस दर्ज किया. जिसके बाद से मामले की जांच में जुटी है. लेकिन आजतक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. 17 सितंबर की देर रात जवाहरलाल रोड स्थित घर के खिड़की तोड़ नवरूणा को अगवा कर ली गई थी.