DESK :
नवरात्रि का आज नौवां दिन है. इस दिन का अपना खास महत्व और मान्यताएं हैं. आज के दिन सिद्धिदात्री की पूजा होती है. भगवान शिव ने भी इस देवी की कृपा से तमाम सिद्धियां प्राप्त की थीं. इस देवी की कृपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ था. इसी कारण शिव अर्द्धनारीश्वर नाम से भी प्रसिद्ध हुए.
सिद्धिदात्री सभी सिद्धियां देने वाली देवी हैं. हिमाचल के नंदापर्वत पर इनका प्रसिद्ध तीर्थ है. अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धियां होती हैं. इसलिए इस देवी की सच्चे मन से उपासना-आराधना करने से सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं.
इस देवी के दाहिनी तरफ नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा तथा बायीं तरफ के नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल का फूल है. इनका वाहन सिंह है. इनकी साधना करने से सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति हो जाती है.