पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Fri, 10 Sep 2021 03:05:34 PM IST
BEGUSARAI: दवा दुकान के कर्मचारी की हत्या की आशंका पर आक्रोशित लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया। वही इस दौरान जब पुलिस पहुंची तो लोगो ने उन्हें भी घंटों घेरे रखा और जमकर हंगामा मचाया। दरअसल गुरुवार को एक नरमुंड मिला था। जिसके पास एक साइकिल और टिफिन मिलने पर यह आशंका जतायी गयी कि लाश दवा दुकान के कर्मी हरेराम की है।
इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया। फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव का है। 20 अगस्त को दवा दुकान से काम कर हरेराम साह घर के लिए निकले थे लेकिन जब नहीं पहुंचे तब परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की।
जब हरेराम का पता नहीं चला तब परिजनों ने अगले दिन यानी 21 अगस्त को मटियानी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की पर कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन इसी बीच गुरुवार को बदलपुरा से बखड्डा जाने वाली सड़क के किनारे एक नरमुंड, हरेराम की साइकिल, मोबाइल और टिफिन बॉक्स मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए।
नरमुंड करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसके धड़ की काफी खोजबीन की गई लेकिन वो नहीं मिल सका। लोगों ने आशंका जताई कि हरेराम की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने हत्या की साजिश रचने का आरोप बीहट निवासी राजीव पर लगाया जो रिश्ते में चचेरे दामाद लगता है। उसे पकड़कर लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी लेकिन सुबह तक जब पुलिस नहीं पहुंची।
इसके बाद लोगों ने आरोपी को गांव के ही एक मंदिर में बंद कर दिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद पहुंची पुलिस को भी लोगों ने घेर लिया और वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में काफी समझाने पर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले सकी। आक्रोशत लोगों ने हत्या का आरोप मृतक के चचेरे दामाद बीहट निवासी राजीव कुमार पर लगाया है।
राजीव गुरुवार को ही जेल से छूटा है। नरमुंड मिलने के बाद लोगों ने उसे मंदिर में बंद कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग माने और फिर नरमुंड के डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। हरेराम साह के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने चचेरे दामाद बीहट निवासी राजीव कुमार के साथ एक जमीन का सौदा किया था।
13 जुलाई को जमीन का कागजात बनाया। बाद में कागजात फर्जी पाए जाने पर हरेराम ने राजीव से जमीन के रुपए वापस करने का दबाव डालना शुरू किया। इसी बीच राजीव को 7 अगस्त को शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि आरोपी राजीव नवादा जेल से 9 सितंबर को छूटा था। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है जिससे पूछताछ जारी है। बरामद किए गए नरमुंड को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।