कारोबारी की पत्नी ने ही घर में कराई थी डकैती, वाइफ का प्रेमी निकला मास्टर माइंड

कारोबारी की पत्नी ने ही घर में कराई थी डकैती, वाइफ का प्रेमी निकला मास्टर माइंड

NALNDA:  कारोबारी की पत्नी ने अपने ही घर में डकैती करा दी थी. डकैती का मास्टर माइंड कारोबारी की पत्नी का प्रेमी बताया जा रहा है. पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 7 को गिरफ्तार किया है. यह घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय में 5 जनवरी को हुई थी.

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने लहसुन कारोबारी अजय चौहान के घर हुए डकैती और लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत 7 कुख्यात लुटेरों को लूट के रुपए और सामान के साथ गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गृहस्वामी की पत्नी के इशारे पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जबकि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड व्यवसायी का पड़ोसी पप्पू कुमार है. 

मास्टर माइंड और कारोबारी की पत्नी के बीच था अवैध संबंध

डीएसपी ने बताया कि पप्पू कुमार और व्यवसायी की पत्नी में अवैध संबध था. इस कारण उसकी पत्नी के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया थ. इन लोगों के पास से लूट के 21 हजार रुपए और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया है. जबकि व्यवसायी द्वारा 3 लाख नगद और जेवरात समेत 7 लाख रुपए लूट की बात बतायी गयी थी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी की पत्नी के इशारे पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. जबकि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.