दुल्हन की शादी तोड़वाता है ये साइबर क्रिमिनल, ससुरालवालों को लड़की के बारे में बताता है अश्लील बातें

दुल्हन की शादी तोड़वाता है ये साइबर क्रिमिनल, ससुरालवालों को लड़की के बारे में बताता है अश्लील बातें

NALANDA : सीएम के गृह जिले में एक गांव में लोग साइबर शातिर की हरकत से इतना परेशान हो गए कि उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा. साइबर शातिर ने गांव के लोगों को परेशान करने का अजिबोगरीब उपाय निकाला है. शातिर गांव की लड़कियों की शादी तुड़वाता है. ये काम वह दो साल से करता आ रहा है. 

साइबर शातिर की हरकत से परेशान होकर जिले के बिंद थाना इलाके के लोदीपुर गांव के लोग सड़क पर उतर आए और बिन्द-बेनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद जाम में फंसे लोगों को भारी फजिहत का सामना करना पड़ा. 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल से साइबर अपराधी उन्हें परेशान कर रहा है. अपराधी किसी के भी मोबाइल पर वर्चुअल नंबर जेनरेट करके उस नंबर का वाट्सएप अकाउंट बना देता है और फिर उस अकाउंट से वाट्सएप कॉल कर लोगों को गाली-गलौज और अश्लील मैसेज भेजता है. अब मामला गांव के लड़कियों की शादी तोड़वाने तक पहुंच गया है. किसी भी लड़की की शादी तय होती है तो हैकर वाट्सएप कॉल कर लड़की के ससुरालवालों को गाली-गलौज करता है और लड़की के बारे में अफवाह फैलाता है. जिस कारण गांव के कई लड़कियों का रिश्ता टूट गया है.  इसकी शिकायत पुलिस को भी की गई पर पुलिस वाट्सएप कोडिंग को ट्रेस नहीं कर सकी. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर साइबर अपराधी पकड़ा जाएगा. डीएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.