नालंदा में सरकारी टीचर का मर्डर, बदमाशों ने पीट-पीटकर की हत्या

नालंदा में सरकारी टीचर का मर्डर, बदमाशों ने पीट-पीटकर की हत्या

NALANDA : बिहार में इन दिनों अपराधियों की पुलिस की नाक में दम कर रखा है. अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां बदमाशों ने एक सरकारी टीचर का मर्डर कर दिया. बदमाशों ने पीट-पीटकर शिक्षक की जान ले ली. मृतक के घर में मातम का माहौल है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात नालंदा जिले के राजगीर थाना इलाके के विशेशर नगर गांव की है. जहां जहां बदमाशों ने एक सरकारी टीचर का मर्डर कर दिया. बदमाशों ने पीट-पीटकर शिक्षक की जान ले ली.  मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान गिरियक थाना इलाके के बरछी बिगहा गांव के रहने वाले स्व. शिवबालक यादव के बेटे राजीव कुमार (35 ) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गिरियक से घर लौटने के दौरान में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. शिक्षक राजगीर के जैती-भगवानपुर मध्य विद्यालय में पढ़ाते थे.


शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवारवालों ने जमीन विवाद को लेकर गोतिया के ऊपर मर्डर करने का आरोप लगाया है. वारदात  मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.