NALANDA : बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां अपराधी बेलगाम अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला हरनौत थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम कुमार उर्फ फंटू को बैक टू बैक कई गोली मारी है.
गोली लगने से घायल फंटू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. राष्ट्रीय राजपूत महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष के ऊपर हुए हमले के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.