NALNDA: दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में मुखिया और राजद नेता के भाई चंदन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
राजद नेता सत्येंद्र कुमार उर्फ बबलू यादव ने बताया कि उनका भाई चंदन खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनके कमरे में घुसकर गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सत्येंद्र ने कहा कि जब कमरा नहीं खुला तो परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर देखें तो वहां चंदन मृत पड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी नीलेश कुमार, डीएसपी इमरान परवेज समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने शव के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. फिलहाल यह मामला जांच के घेरे में है कि आखिर हत्या किन कारणों से हुई है. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाया गया है.