NALANDA: बिहार में क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी मर्डर की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम देते हैं. ताजा मामला नालंदा का है, जहां एक बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने सरेआम सिर में गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया है.
घटना सारे थाना अंतर्गत हरगावां प्लांट के पास की है. मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद दो बदमाश बाइक पर सवार हो बरबीघा की ओर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बस का मालिक बरबीघा की ओर से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और सिर में गोली मार. जिससे उनकी मौके पर ही मौक हो गई.
मृतक खेतलपुरा गांव निवासी सुनील सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. हत्या किसने और किस वजह से की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.