CM के गृह जिले में डबल मर्डर, अपराधियों ने महिला समेत तीन लोगों को मारी गोली

CM के गृह जिले में डबल मर्डर, अपराधियों ने महिला समेत तीन लोगों को मारी गोली

NALANDA :  बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. लॉ एंड आर्डर को कंट्रोल करने में पुलिस फेल साबित हो रही है. इस वक़्त एक ताजा खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने महिला समेत तीन लोगों को गोली मार दी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


पति-पत्नी को मारी गोली
पहली वारदात नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण पति की मौत हो गई है. जबकि उसकी पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.


बालू कारोबारी का मर्डर
दूसरी बड़ी वारदात नालंदा जिले के गिरियक थाना इलाके के दुर्गापुर गांव की है. जहां अवैध बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने एक बालू कारोबारी का मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान राजगीर प्रखंड के छबीलापुर थाना इलाके के रहने वाले संतोष कुमार के बेटे गोलू यादव के रूप में की गई है. मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि गोलू यादव मानपुर थाना इलाके के मकदुआने गांव उसके घर आ रहा था. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया और उसे गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चचेरे भाई ने आगे बताया कि राजगीर थाना इलाके के छबीलापुर में उसका बालू का कारोबार चल रहा था. इसी कारोबार में विवाद के कारन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बिहार थाना के एसआई रिजवान अहमद के मुताबिक फिलहाल अभी मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.