Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार
NALANDA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है जहां फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने साढ़े सात लाख रुपये दिए लेकिन अपहर्ता 8 लाख रुपये की मांग पर अड़ा था। पचास हजार नहीं मिलने पर दोनों युवकों को बंधक बनाए रखा और इस दौरान दोनों की पिटाई की गयी। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया और छापेमारी की गयी तब पुलिस को देख अपराधी मौके से तो फरार हो गये लेकिन दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
परिजनों की माने तो 7.50 लाख रुपये देने के बाद भी अपहरणकर्ता दोनों को नहीं छोड़ रहे थे। अपहर्ता पहले 15 लाख मांग रहे थे फिर 8 लाख रुपये की मांग करने लगे। साढ़े सात लाख देने के बावजूद पचास हजार के लिए दोनों को कमरे में बंद रखा और जमकर पिटाई की गयी। मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव निवासी राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी और मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय बेटे कुंदन कुमार का अपहरण किया गया था। अपहरण तब किया गया जब दोनों अपने रिश्तेदार के घर जा रहे था।
इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर दोनों को अगवा कर लिया। जिसके बाद आंखों पर पट्टी बांधकर नूरसराय के शेरपुर गांव दोनों को ले जाया गया। वहां कमरे में बंद कर दोनों को पीटा गया और दोनों के परिजनों से 15 लाख रुपये की मांग की गयी। अपहर्ताओं ने धमकी दी की यदि फिरौती नहीं दी तो दोनों को जान से मार देंगे। धमकी मिलने के बाद दोनों के परिजनों ने अपहर्ताओं को 7 लाख रुपया कैश दिया और 50 हजार रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया। लेकिन अपहर्ता और पचास हजार मांगने लगा।
पचास हजार नहीं देने पर दोनों युवकों की पिटाई की गयी। अपहर्ताओं का कहना था कि जब तक पूरे 8 लाख नहीं मिलेगा तब तक दोनों को नहीं छोड़ेंगे। परिजनों ने इसकी सूचना मानपुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरपुर गांव में छापेमारी की जहां से दोनों युवकों को सकुशल बरामद किया गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी मौके से फरार हो गये। इस मामले को सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी संदेहास्पद बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।