नालंदा में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को गोली मारकर लूट, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Tue, 21 Jan 2020 01:10:04 PM IST

नालंदा में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को गोली मारकर लूट, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

NALANDA : नालंदा में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक मैनेजर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

मामला थरथरी थाना इलाके के अस्ता मोड़ के पास की है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बैंक मैनेजर को इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि बंधन बैंक के मैनेजर अखिलेश कुमार नूरसराय से रुपए लेकर थरथरी होते हुए चंडी की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनके बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया और रुपये मांगने लगे. जब उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और 80 हजार लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.