SITAMARHI : चोरों ने चोरी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बिहार में शराबबंदी है और पुलिस लगातार शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अब चोर डकैत भी यही तरीका अपना रहे हैं. सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलियां गांव में रिटायर्ड शिक्षक के घर से सोमवार की रात 5 लाख रुपए की संपत्ति की डकैती हुई. सोमवार की देर रात करीब 12 बजे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
6 की संख्या में डकैतों ने पुलिस बनकर शराब चेकिंग के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया. डकैती करने पहुंचे डकैतों ने खुद को पुलिस बताया और घर में शराब चेक करने के लिए दरवाजा खोलने को बोलने लगे. घर में मौजूद तीन महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला तो डकैत उसे तोड़ अंदर घुस गए. डकैतों ने महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी. करीब 1 घंटे तक लूटपाट करने के बाद डकैत वहां से भाग निकले.
घटना के संबंध में सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि सभी डकैतों ने मफलर से अपना चेहरा ढंक रखा था और पिस्टल व चाकू के सहारे घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त रिटायर्ड शिक्षक सत्येंद्र मिश्र के घर में उनकी पत्नी, बहू और नतिनी ही मौजूद थी. सत्येंद्र खुद घर में मौजूद नहीं थे. उनका बेटा भी सीतामढ़ी से बाहर रहता है. माना जा रहा है कि डकैतों को इस बात की जानकारी थी.
डकैतों ने घर में रखे दोनों अलमीरा से सारे जेवरात और 50 हजार कैश निकाल लिया. साथ ही सास-बहू और नतिनी के पहने जेवर भी उतरवा लिए. डकैतों के भागने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण जुटे. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है.