नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग आज, विधानमंडल सत्र पर लगेगी मुहर

नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग आज, विधानमंडल सत्र पर लगेगी मुहर

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी। हालांकि यह बात पहले से तय है कि विधानमंडल का सत्र 23 नवंबर से बुलाया जाएगा लेकिन आज विधिवत कैबिनेट इस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी। 


सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपनी नई कैबिनेट की पहली बैठक में आज शामिल होंगे। सरकार के मंत्रियों के बीच अब तक के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। आज दोपहर होने वाली कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर टिकी हुई हैं। विधानसभा का पहला सत्र बुलाकर सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा और प्रोटेम स्पीकर ही विधानसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे इसके बाद नए स्पीकर का चुनाव होगा। 


विधानसभा अध्यक्ष का पद इस बार बीजेपी के कोटे में गया है और यह लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव इस बार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। सोमवार को नीतीश सरकार के शपथ  ग्रहण समारोह में विजय कुमार चौधरी के शपथ लेने के बाद स्पष्ट हो गया था कि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी इस बार बीजेपी के पास रहेगी।