DARBHANGA : दरभंगा राजघराने की बहू और युवराज जीवेश्वर सिंह की पत्नी कुमारी राजकिशोरी का 85 वर्ष की अवस्था मे निधन हो गया. दरभंगा के लहेरियासराय के बलभद्रपुर मोहल्ले स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे दयालु प्रवृति की थीं. रानी राजकिशोरी इस आवास में अकेली रहती थीं और वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
रानी कुमारी राजकिशोरी का विवाह 30 जनवरी 1948 में दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह के बड़े भतीजे युवराज जीवेश्वर सिंह से हुआ था .महाराजा ने भतीजे जीवेश्वर को दरभंगा के युवराज का दर्जा दे रखा था .
रानी राजकिशोरी अपने पीछे अपनी दो बेटियां कात्यायनी एवं देवयानी को छोड़ गई हैं, जो दरभंगा के सात जीएम रोड़ पर स्थित राज बंगले में रहती हैं.रानी के निधन की खबर सुन पूरे मिथिला में शोक की लहर दौड़ गयी है .दरभंगा के लिए किए गए दरभंगा राज के कार्यो को याद कर लोग मर्माहत हो गए हैं