Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Jul 2024 05:56:23 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव में डोरा नदी के केनाल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान सोहरौल वार्ड 5 के सूरत लाल यादव की पुत्री दीपिका कुमारी (10) और हरिशचंद्र यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव (11) वर्ष के रूप में हुई है़। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों सहित तीन बच्चे बधार में खेलने गए थे। जहां खेलते-खेलते डोरा नदी के केनाल के पास पहुंच गए। तीन में दो बच्चे दीपिका और श्याम सुंदर केनाल के पानी में चला गया। जहां अधिक पानी में जाने से डूब गया। एक बच्चा जो केनाल से बाहर खड़ा था, उसने दोनों बच्चों को पानी में डूबता देख शोर मचाते हुए गांव में पहुंच बच्चों के परिजनों को घटना के संबंध में बताया। जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आनन फानन में डोरा नदी के केनाल के पास पहुंचे और बच्चों की तलाश में जुट गए।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों बच्चों का कोई अता पता नहीं चल पाया। स्थानीय गोताखोर अरुण राम और नंद लाल काफी खोजबीन की लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया। इधर घटना की सूचना अंचलाधिकारी, डायल 112 और थाना पुलिस को दी गयी लेकिन ना तो अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी पहुंचे और ना ही उनके अंचल कर्मी ही घटनास्थल पर पहुंच सके। इतना ही नहीं डायल 112 की पुलिस टीम भी घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। इधर, स्थानीय लोगों ने ही काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटों की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर निकाला।
शव बरामद होने के बाद गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक श्याम सुंदर की माँ पुलम देवी, मृतका दीपिका की माँ अंजू देवी काफी सदमें में है। बताते चलें कि नेपाल की तराई इलाकों में भारी बारिश के कारण इस समय डोरा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है़। जिसके कारण नदी का पानी काफी उफार मार रहा है़। बधार पानी से लबालब है़। इस संबंध में बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है।