बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली PATNA: फुलवारीशरीफ में बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ का निःशुल्क विधिक सहायता शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Jul 2024 05:56:23 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव में डोरा नदी के केनाल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान सोहरौल वार्ड 5 के सूरत लाल यादव की पुत्री दीपिका कुमारी (10) और हरिशचंद्र यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव (11) वर्ष के रूप में हुई है़। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों सहित तीन बच्चे बधार में खेलने गए थे। जहां खेलते-खेलते डोरा नदी के केनाल के पास पहुंच गए। तीन में दो बच्चे दीपिका और श्याम सुंदर केनाल के पानी में चला गया। जहां अधिक पानी में जाने से डूब गया। एक बच्चा जो केनाल से बाहर खड़ा था, उसने दोनों बच्चों को पानी में डूबता देख शोर मचाते हुए गांव में पहुंच बच्चों के परिजनों को घटना के संबंध में बताया। जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आनन फानन में डोरा नदी के केनाल के पास पहुंचे और बच्चों की तलाश में जुट गए।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों बच्चों का कोई अता पता नहीं चल पाया। स्थानीय गोताखोर अरुण राम और नंद लाल काफी खोजबीन की लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया। इधर घटना की सूचना अंचलाधिकारी, डायल 112 और थाना पुलिस को दी गयी लेकिन ना तो अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी पहुंचे और ना ही उनके अंचल कर्मी ही घटनास्थल पर पहुंच सके। इतना ही नहीं डायल 112 की पुलिस टीम भी घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। प्रशासन के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। इधर, स्थानीय लोगों ने ही काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटों की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर निकाला।
शव बरामद होने के बाद गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक श्याम सुंदर की माँ पुलम देवी, मृतका दीपिका की माँ अंजू देवी काफी सदमें में है। बताते चलें कि नेपाल की तराई इलाकों में भारी बारिश के कारण इस समय डोरा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है़। जिसके कारण नदी का पानी काफी उफार मार रहा है़। बधार पानी से लबालब है़। इस संबंध में बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है।