पटना: पोस्ट ऑफिस कर्मी ने पहले इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप कर नाबालिग लड़की को फंसाया...फिर शादी की नियत से ले भागा

पटना: पोस्ट ऑफिस कर्मी ने पहले इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप कर नाबालिग लड़की को फंसाया...फिर शादी की नियत से ले भागा

PATNA: पटना में एक नाबालिग लड़की की किडनैपिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की से फ्रेंडशिप की, फिर उसे भगाकर ले गया. पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी पर लड़की को भगाने का आरोप है. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.


बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नाबालिग के परिवार के लोगों ने किशन नाम के शख्स पर लड़की की किडनैपिंग करने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. जांच में ये पता चला है कि पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ने इंस्टाग्राम पर पहले नाबालिग की बड़ी बहन से बातचीत शुरू की फिर उसके जरिये पीड़ित लड़की से उसकी चैटिंग होने लगी.


दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, फिर एक दिन किशन लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया. लड़की के गायब होने के बाद परिवार के लोग जक्कनपुर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सामने आरोपी किशन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.