PATNA : मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना पटना से आई है, जहां एक जीजा ने अपनी नाबालिग साली को घर में अकेला पाकर ना सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि यह बात उसने छुपाने के लिए धमकी भी दी.
मामला पटना के जक्कनपुर थाना इलाके के विग्रहपुर की है. जहां पुलिस ने शुक्रवार को रेप के आरोपी जीजा शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. शिवकुमार के खिलाफ उसकी पत्नी रुबी ने थाने में मामला दर्ज कराई है. पत्नी के बयान पर शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पीडिता की बहन ने पुलिस को बताया कि वह मूलरुप से मधुबनी की रहने वाली है. विग्रहपुर में अपने पति के साथ रहती है और प्राइवेट कंपनी में काम करती है. कुछ दिन पहले ही उसकी बहन पढ़ाई के काम से उसके पास आई थी. एक दिन जब वह किसी काम से बाहर गई थी तो शिवकुमार ने अपनी साली को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रुबी जब घर आई तो उसकी बहन ने उसे आपबीती बताई. जिसके बाद उसने मामला दर्ज कराया है. जक्कनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.