PATNA : महिला थाने में शुक्रवार को अपनी नाबालिग नतिनी की शादी रुकवाने के लिए एक नानी ने अपनी ही बेटी-दामाद पर मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह कंकड़बाग में रहती है. उसकी बेटी- दामाद दानापुर में रहते हैं. दोनों अपनी सातवीं में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी की शादी 30 साल के एक लड़के से करा रहे हैं. समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं है, जिसके बाद वे शादी रुकवाने के लिए महिला आयोग को पत्र भी भेजा और फिर महिला थाने के शरण में पहुंची.
महिला थाने में उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. नानी का आरोप है कि उनकी नतीनी अभी 14 साल की ही है और अभी पढ़ाई कर रही है. इसके माता-पिता लोगों के बहकावे में आकर इसकी शादी करा रहे हैं. इसके लिए बच्ची की पढ़ाई तक रोक दी गई है.
जिससे बच्ची की शादी की बात चल रही है वह वैशाली का रहने वाला है और उसकी उम्र 30 साल है. शादी रोकने कहने पर दोनों पक्ष उससे झगड़ा करने लगते हैं. दोनों पक्ष लड़की का अपहरण कर चुपके से शादी करा सकते हैं, जिसे उन्होंने रोकने की गुहार लगाई है.