नाव हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीण, सड़क जामकर काटा बवाल

नाव हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीण, सड़क जामकर काटा बवाल

SUPAUL : सुपौल के मरौना थाना इलाके में हुए नाव हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों ने निर्मली मरौना पथ को सरोजा बेला के पास जाम कर हंगामा किया. तिलयुगा नदी पर सरोजा बेला के बेलहा गांव के पास पुल की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनशन करने की भी धमकी दी है.


दरअसल मरौना थाना इलाके के सरोजा बेला के पास नाव से नदी पार कर रही दर्जन भर महिलाएं डूब गईं. जिसमें  एक महिला को छोड़ कर सभी  सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गयी लेकिन कुछ को बचाने के प्रयास में एक महिला लापता हो गयी, जिसके शव को लोगों ने आज बाहर निकाला और हंगामा शुरू कर दिया. 


लोगों का कहना है कि सरोजा बेला के बेलही गांव के पास नदी पर पुल नहीं रहने की वजह से हर साल नाव हादसे होते रहते हैं. लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों ने वोट लेने के अलावा पुल बनाने का प्रयास कभी भी नहीं किया है. अब जब तक इस नदी पर पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक विरोध जारी रहेगा.