मुजफ्फरपुर 'अंखफोड़वा' कांड के 9 मरीजों को शिफ्ट किया गया पटना IGIMS, बिहार विधानमंडल में भी गूंजा मामला

मुजफ्फरपुर 'अंखफोड़वा' कांड के 9 मरीजों को शिफ्ट किया गया पटना  IGIMS, बिहार विधानमंडल में भी गूंजा मामला

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर 'अंखफोड़वा' कांड को लेकर आ रही है. जहां बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टर की लापरवाही का शिकार हुए आंख के 9 मरीजों को पटना में बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है.


मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद जिन मरीजों के आंख में परेशानी है, उनका इलाज पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान  में सरकारी खर्च पर कराया जाएगा. बता दें अब तक मुजफ्फरपुर में 22 नवंबर को हुए इस कांड में कम से कम 15 मरीजों ने अपनी आंख की रोशनी खो दी. इनमें से 11 की आंखें एसकेएमसीएच और चार अन्य की मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में निकाली गई.


जहां स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया था कि 9 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन 65 लोगों का ऑपरेशन किया गया था, उनमें से 26 मुजफ्फरपुर के हैं. और अन्य मरीज मोतिहारी , शिवहर, बेतिया और सीतामढ़ी के हैं. बता दें इस मामले में जिले के सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.