मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर फैसला टला, 20 जनवरी को आएगा फैसला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jan 2020 10:06:02 AM IST

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर फैसला टला, 20 जनवरी को आएगा फैसला

- फ़ोटो

DELHI : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर फैसला 20 जनवरी को आएगा. दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज एक बार फिर से सुनवाई टल गई.



बता दें कि शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 21 आरोपियों के खिलाफ आज फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन आज होने वाली सुनवाई टल गई है और अब कोर्ट ने 20 जनवरी  को 2.30 बजे फैसला सुनाने का वक्त मुकर्रर किया गै. 

ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 21 आरोपियों पर शेल्टर होम में रह रहे बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के अलावे अपराधिक साजिश रची जाने की अन्य धाराओं में कोर्ट पहले ही आरोप तय कर चुका है।  मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का खुलासा TISS यानी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के रिपोर्ट से हुआ था। TISS ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि शेल्टर होम में रह रही बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए बाद में पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दे दिया था.