Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें!
07-Oct-2024 09:17 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFAPUR: मुजफ्फरपुर डीएम ने 3 किसान सलाहकार को बर्खास्त किया है। इन पर शराब और अवैध वसूली में संलिप्त रहने के आरोप है। इस कार्रवाई को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकारी कार्य में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सरकारी कार्य में पारदर्शिता, जवाबदेही, ईमानदारी के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर ज़िले के मुशहरी प्रखंड के तरौरा गोपालपुर एवं नरौली पंचायत के किसान सलाहकार के खिलाफ शराब जब्ती का मामला दर्ज हुआ था। वही पारू प्रखंड के मोहजामा पंचायत के किसान सलाहकार पर किसानों से अवैध राशि की वसूली का आरोप था।मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सरकारी प्रावधान एवं नियम के विरुद्ध आचरण करने और अवैध धंधे में पकड़े जाने पर तीन किसान सलाहकार को बर्खास्त कर दिया है। तीन किसान सलाहकार में से दो मुशहरी प्रखंड के पंचायत नरौली और तरारी गोपालपुर के किसान सलाहकार हैं। जो शराब बिक्री के अवैध धंधे में संलिप्त थे।
बता दें कि किसान भवन मुसहरी में भारी मात्रा में शराब होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 4 मार्च, 2024 को छापेमारी की गई थी। जहां पोर्टिको में खड़े वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया था। मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार एवं वाहन चालक सहित 10 लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें इन सभी की संलिप्तता पायी गई। जिसके बाद दोनों किसान सलाहकार सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुशहरी थाना में उत्पाद एवं मद्यनिषेध की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 69/2024 दर्ज किया गया। संबंधित मामला मुशहरी प्रखंड अंतर्गत कार्यरत लव कुमार, पंचायत तरौरा गोपालपुर और धर्मेंद्र कुमार, किसान सलाहकार, पंचायत नरौली का है। दोषी किसान सलाहकार 4 मार्च 2024 से 14 मई तक कुल 72 दिनों तक कारावासित रहे। मामले की जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी द्वारा करायी गई जिसमें मामला सही पाया गया। दोनों किसान सलाहकार से कारण पृच्छा भी की गई लेकिन जवाब असंतोषजनक पाया गया।
जिला पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों किसान सलाहकार को सेवा से बर्खास्त कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालय की मर्यादा एवं गरिमा को अक्षुण्ण रखने वाले और अनुशासन भंग करने वाले अधिकारी/ कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने शराब की अवैध बिक्री, सेवन, परिवहन एवं उत्पादन पर रोक लगाने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने और ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया है। शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला पारू प्रखंड अंतर्गत अंशु कुमार, किसान सलाहकार, पंचायत मोहजमा का है। इन पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी के सत्यापन हेतु किसानों से अवैध राशि की वसूली करने का आरोप था। विदित हो कि इस संबंध में परिवादी द्वारा सी डैशबोर्ड पर परिवाद दिये गये थे। जिसकी जांच कृषि निदेशालय द्वारा गठित टीम द्वारा कराई गई तथा मामला सही पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। तदनुसार दोषी किसान सलाहकार से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन जवाब असंतोषजनक पाया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने मोहजामा पंचायत के किसान सलाहकार पर कठोर कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्य सरकारी प्रावधान/ दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप ही होगा। सरकारी प्रावधान एवं नियमों के विरुद्ध जाकर अनियमितता करने वाले अधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सरकारी कामकाज में पारदर्शिता जवाबदेही एवं अनुशासन कायम रखने और कार्यालय की मर्यादा एवं गरिमा के अनुरूप आचरण करने की सख्त हिदायत दी है, अन्यथा दोषी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।