मर्डर से फिर दहला मुजफ्फरपुर, कारोबारी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

मर्डर से फिर दहला मुजफ्फरपुर, कारोबारी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

MUZAFFARPUR: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. आए दिन मर्डर, लूट, रेप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. मुजफ्फरपुर में भी आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां फिर एक मर्डर हुआ है.


मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक युवक एक कपड़ा कारोबारी का कर्मचारी था. अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है.


मर्डर की इस घटना से एक बार फिर मुजफ्फरपुर दहल गया है. आए दिन यहां क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. फिलहाल पुलिस मर्डर की इस वारदात की तफ्तीश कर रही है.