बिहार में तूफान ने बरपाया कहर: तेज आंधी ने 5 मिनट में डेढ़ सौ घर किया तबाह, कच्चे मकान ढहने से बेसहारा हुए लोग

बिहार में तूफान ने बरपाया कहर: तेज आंधी ने 5 मिनट में डेढ़ सौ घर किया तबाह, कच्चे मकान ढहने से बेसहारा हुए लोग

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से खबर है जहां तेज आंधी की वजह से सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही लगभग डेढ सौ मकान तहस नहस हो गए. देखते ही देखते 150 परिवार बेघर हो गए. एक झटके में 150 परिवार खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गए. 


जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत के जोगिया और बसतपुर गांव में मंगलवार की संध्या तेज आंधी के कारण 5 मिनट के अंदर ही लगभग डेढ सौ मकान तहस नहस हो गए,  इस दौरान दर्जनों मकानों से छत उड़ गया. वहीं दर्जनों मकान टूटकर तहस-नहस हो गए. देखते ही देखते हैं 150 परिवार खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गए. वहीं जोंका से लेकर बसतपुर तक दर्जनों बिजली के पोल टूट कर औराई पुपरी सड़क पर क्षत-विक्षत हो गए. 


घटना के उपरांत क्षेत्र में हाहाकार मच गया, वार्ड सदस्य मुनाजिर हसन ने बताया कि जोगिया गांव के वार्ड नंबर 6 में सबसे ज्यादा क्षति हुई है. जहां अब एक भी झोपड़ी और एस्बेट्स के मकान नहीं बचे, सिर्फ कंक्रीट के मकान ही बच्चे है. सबसे बड़ी समस्या गरीब परिवारों के समक्ष इस भीषण गर्मी में आशियाने की हो गई है. घटना की सूचना के उपरांत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू बारी, सरपंच प्रतिनिधि अशराफुल कमर  पहुंच कर घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी सूचना के उपरांत पहुंचे पंचायत के राजस्व कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने स्थिति का आकलन कर बताया कि स्थिति काफी भयावह है. 


वहीं औराई पुपरी सड़क पर गिरे दर्जनों बिजली के पोल को बिजली विभाग के कर्मी देर रात तक हटाने में लगे हुए थे, हालांकि कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई है. वहीं प्रभावित क्षेत्रों में अंधकार बना हुआ है. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि तत्काल बेघर हुए लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय जोगिया में समुदायिक किचन का प्रबंध कराया जा रहा है. वहीं अंचलाधिकारी रामानंद सागर ने बताया कि आंधी तूफान से बर्बाद हुए मकानों का आंकलन किया जा रहा है.