मुजफ्फरपुर SBI में 2.5 लाख की लूट, दिनदहाड़े बैंक में घुसे 6 लुटेरे

मुजफ्फरपुर SBI में 2.5 लाख की लूट, दिनदहाड़े बैंक में घुसे 6 लुटेरे

MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों  अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी दिनदहाड़े 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के पारू स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा की है. जहां अपराधी दिनदहाड़े 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में धावा बोला है. अपराधी गाड़ी से आये थे. जिन्होंने बैंक के अंदर लूटपाट की है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.