दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 5 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 5 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

MUZAFFARPUR: दिनदहाड़े अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को 5 अपराधियों ने अंजाम दिया है. यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराना जीरोमाइल के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विजय छपरा गांव रहने वाले क्रिंटन सहनी प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ मछली का भी कारोबार करते थे. वह आज वह जब मछली मार्केट से जा रहे थे तो इस दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पांच अपराधी आए और सहनी को गोली मारकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर आगजनी की. परिजनों ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम को हटा दिया है.